कोविंद ने तुर्कमेनिस्तान के लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 04:23 AM (IST)

अश्गाबातः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दीमुहामेदोव द्वारा शनिवार को यहां आयोजित एक भोज में तुर्कमेनिस्तान के मित्रवत लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की तथा उम्मीद जताई कि दोनों देशों में बीच स्थायी साझेदारी और मजबूत होगी। 

राष्ट्रपति ने उनका और उनके प्रतिनिधिमंडल का ‘‘गर्मजोशी से स्वागत'' किए जाने पर राष्ट्रपति बर्दीमुहामेदोव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह आपके खूबसूरत देश की मेरी न केवल पहली यात्रा है, बल्कि भारत के किसी राष्ट्रपति द्वारा की गई अश्गाबात की पहली यात्रा भी है। मैं आपके ‘सफेद संगमरमर शहर' की सुंदरता से मंत्रमुग्ध हूं।'' कोविंद ने बर्दीमुहामेदोव के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News