पाक का कराची शहर फिर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 04:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के कराची शहर को रविवार को  एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में जगह मिली। इस शहर की हवा में खतरनाक कणों का स्तर 324 तक पहुंच गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की रीडिंग का हवाला देते हुए ARY न्यूज़ ने बताया कि लाहौर में पार्टिकुलेट मैटर का वायु प्रदूषण 171, पेशावर 414 और इस्लामाबाद 171 दर्ज किया गया। कराची में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एक विशेषज्ञ ने कहा कि सर्दियों में वायु प्रदूषण में वृद्धि देखी जाती है।

 

शहरों में कारखानों और वाहनों के आवागमन से निकलने वाले धुएँ वायु प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि कारखानों और जलते हुए कोयले, कचरे, तेल या टायरों से निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित करता है और इसका असर सर्दियों की शुरुआत में दिखाई देता है और मौसम के अंत तक बना रहता है।

 

ARY न्यूज के अनुसार AQI 151-200 तक उच्च स्तर का माना जाता है, जबकि 201 से 300 के बीच AQI अधिक हानिकारक है और 300 से अधिक AQI को बेहद खतरनाक करार दिया जाता है। AQI की गणना प्रदूषण की पांच श्रेणियों के आधार पर की जाती है, जिसमें जमीनी स्तर के ओजोन, पार्टिकुलेट मैटर, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड शामिल हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News