काबुल ब्लास्ट: फ्रांस के राजदूत अफगानिस्तान छोड़ेंगे, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 11:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए सीरियल ब्लास्ट्स के बाद फ्रांस के राजदूत अफगानिस्तान छोड़कर वापस चले जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि अफगानिस्तान छोड़कर अब राजदूत पेरिस से काम करेंगे। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने जो आशंका जताई थी वह सच साबित हुआ है। आज काबुल एयरपोर्ट के बाहर कुछ ही मिनटों के भीतर दो धमाके हुए। अल-जजीरा ने अब तक इन धमाकों में 13 लोगों की मौत की की सूचना दी है।
PunjabKesari
अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यहां इस्लामिक स्टेट के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। तालिबान ने हमले में बच्चे सहित कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की बात कहते हुए इसे संभावित आत्मघाती हमला बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News