काबुल एयरपोर्ट 48 घंटों तक रहेगा बंद, देश छोड़ रहे अफगानों से प्रतिशोध लेने की फिराक में तालिबान

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 04:48 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसके प्रतिशोध से बचकर देश से बाहर जाने के इकलौते रास्ते काबुल हवाई अड्डा के अंदर बड़ी संख्या में जमा लोगों को बाहर निकालने के लिए 48 घंटों तक हवाई अड्डे को बंद रखा जाएगा। देश छोड़ भागने का प्रयास कर रहे अफगानों को तालिबान आतंकवादियों के प्रतिशोध लेने की आशंका है।

ये अफगानी हवाई अड्डे के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में जमा हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हवाई अड्डा के बाहर सात लोगों की मौत हो गयी। अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास एक परामर्श जारी कर अमेरिका के नागरिकों को संभावित सुरक्षा खतरों के कारण काबुल हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

काबुल पर एक हफ्ता पहले तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच भारतीय वायुसेना (IAF) के एक सैन्य परिवहन विमान ने काबुल से 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को वहां से निकाला। इस विमान में 107 भारतीय नागरिकों के साथ अफगानी भी सवार थे। सभी की हिंडन एयरफोर्स पर सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News