जॉनसन एंड जॉनसन ने ब्राजील में कोरोना वैक्सीन परीक्षणों पर लगाई रोक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:07 AM (IST)

 ब्राजिलिया: मेडिसिन उत्पाद बनाने वाली अमोरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बुधवार को ब्राजील में कोरोना वैक्सीन के चिकित्सीय परीक्षण पर फिलहाल रोक लगा दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियामक संस्था ब्राजीलियन स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी (अन्विसा) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि परीक्षण में हिस्सा ले रहे एक शख्स पर बुरा असर पड़ने के कारण जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन का चिकित्सिय परीक्षण रोकने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दिया और संबंधित व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखा है। अन्विसा के अनुसार स्वतंत्र सुरक्षा समिति द्वारा समस्या के कारणों की जांच पूरी होने तक परीक्षण स्थगित रहेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News