इजरायल ने किया नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, 400 किलोमीटर तक रहेगी मारक क्षमता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 03:35 AM (IST)

तेल अवीवः इजरायल ने 400 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इजरायल के एयरोस्पेस उद्योग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मिसाइल इजरायल की सरकारी रक्षा उपकरण कंपनी एयरोस्पेस उद्योग की ओर से विकसित की गयी लंबी दूरी की हथियार प्रणाली का एक हिस्सा है। 

कंपनी ने बताया कि समुद्र में इस मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए गए। यह मिसाइल सतह से सतह और समुद्र से सतह पर मार सकने में सक्षम है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिसाइल परीक्षण की प्रशंसा करते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News