इजरायल ने विदेशियों के आने पर एक अगस्त तक लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 10:40 AM (IST)

 तेल अवीव:  इजराइल ने कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सीमा फिर से खोलने की योजना एक महीने आगे एक अगस्त तक बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा, ‘‘पयटर्न के उद्देश्य से इजरायल आने वाले विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश की अनुमति की तारीख एक महीने आगे बढ़ाते हुए एक जुलाई से एक अगस्त तक लिए टाल दी गयी है।''

 

कम जोखिम वाले देशों के पर्यटक समूहों को मई के आखिर से इजरायल की यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी। इजरायल ने जून की शुरुआत में कोरोना वायरस के खिलाफ जीत की घोषणा करते हुए पिछले सप्ताह से घर के भीतर मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था।

 

देश के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह फिर से सख्त प्रतिबंध लगाये गये है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि अगर संक्रमण बढ़ता रहा तो हर समय मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News