क्या कोरोना से भी खतरनाक है हंता वायरस? डरी दुनिया को चीन ने बताई सच्चाई

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 03:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन (China) के वुहान शहर से पैदा हुआ खतरनाक कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए आफत बन गया है। सैंकड़ों लोगों की जान लेने वाले इस वायरस से निपटने के लिए  जहां दुनिया वैक्सीन की खोज कर रही है तो वहीं दूसरा ओर एक नया वायरस चीन  में आ गया है, जिसका नाम है हंता वायरस है। इस वायरस से चीन में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, ऐसे में यह वायरस दुनिया भर के लिए चिंता का विषय बन सकता है। हालांकि चीन ने इसे लेकर सफाई भी दी हैं 

 

चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में चीन ने दावा किया कि हंता वायरस अन्य बीमारियों की अपेक्षा कम घातक है और इसके प्रसार की संभावना बहुत कम है। दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के फोसान में संक्रमण विभाग के मुख्य डॉक्टर बाई होंग्लियन ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि यह वायरस एक प्रकार के बैक्टीरिया के माध्यम से पैदा हुआ है जो मानव शरीर के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। उनके अलनुसार कोरोना वायरस की तरह से हंता वायरस उतना घातक नहीं है। यह चूहे या गिलहरी के संपर्क में इंसान के आने से फैलता है। 

 

चुहों से फैलता है हंता वायरस
कोरोना वायरस की तरह ही हंता वायरस के लिए सवाल उठ रहे हैं कि यह वायरस कहां से और कैसे फैला। यह  रोडवेज जो चूहे की एक प्रजाति है उसके शरीर में होता है। इससे चूहे को तो बीमारी नहीं होती लेकिन उस चूहे के संपर्क में आने से इंसानबीमार हो सकता है और उसकी मौत तक हो सकती है। यह वायरस किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित नहीं करता, यह हवा या सांस के जरिए भी नहीं फैलता। हंता वायरस चूहे के संपर्क में आने से फैलता है यह चूहे के लार, मल या मूत्र के संपर्क में आने से और उन्हें हाथों से छुने के बाद आंख, नाक, मुंह छू लेने से इसका संक्रमण हो सकता है।

 

हंता के लक्षण
इस वायरस से संक्रमित लोगो को तेज बुखार होता है, सिर और शरीर में दर्द होता है।
बुखार 101 डिग्री से ऊपर भी हो सकता है।
हंता से संक्रमित व्यक्ति में उल्टी पेट में दर्द की समस्या भी होती है। 
संक्रमित व्यक्ति को डाइरिया की शिकायत हो सकती है। 
कोरोनावायरस की तरह ही हंता से संक्रमित होने पर व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News