इराक की संसद ने विश्वास मत स्थगित किया

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 03:21 PM (IST)

बगदाद:  इराक की संसद ने नामित प्रधानमंत्री मोहम्मद अलवी की सरकार में दूसरी बार विश्वास मत पर वोटिंग टाल दी है। संसद के अध्यक्ष मोहम्मद हलबुसी ने कहा कि कोरम के अभाव में पिछले हफ्ते टाला गया विश्वास मत अब रविवार को होगा।

 

सांसदों को रविवार की मध्य रात्रि तक राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करना होगा और नयी सरकार पर सहमति बनानी होगी या राष्ट्रपति बरहम सालेह खुद किसी को प्रधानमंत्री नामित करेंगे। इराक की वर्तमान संसद हाल के इतिहास में सर्वाधिक विभाजित है और अलवी देश के सुन्नी अरब और कुर्द अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए संघर्षरत हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News