इराक: बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागे गए दो रॉकेट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 08:08 AM (IST)

बगदादः इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागी गई है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट से इस हमले को अंजाम दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल हताहतों की कोई जानकारी नहीं है। वहीं रॉकेट दागने के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में रॉकेट दागने का अलार्म बजने लगा। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को बगदाद के ग्रीन जोन में कत्यूषा रॉकेट गिराए गए। रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि नए साल में कई बार ग्रीन जोन में हमले की वारदातें सामने आ चुकी हैं। ईरानी जनरल काशिम सुलेमानी की मौत के बाद से ही ईरान लगातार अमेरिका से बदला लेने के फिराक में है। इससे पहले 4 जनवरी को अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया था। उसके बाद 6 जनवरी को अमेरिकी ठिकाने पर रॉकेट दागे गए। बता दें कि अमेरिका ने ग्रीन-जोन पर हाल के वक्त में इसी तरह के हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News