विमान में मारे गये नागरिकों के देशों ने ईरान से मुआवजा मांगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 08:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान के मिसाइल हमले में मारे गये यू्क्रेन के विमान में जान गंवाने वाले नागरिकों के देशों ने ईरान से मुआवजे की मांग की है। साथ ही इन देशों ने कहा है कि ईरान घटना की पूरी जिम्मेदारी ले और पीड़ितों के परिवार को मुआवजा दे। कनाडा, ब्रिटेन, अफगानिस्तान, स्वीडन और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों ने ट्राफलगर स्क्वॉयर पर स्थित कनाडा उच्चायोग में बैठक के बाद इस संबंध में एक बयान जारी किया। बता दें कि तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आठ जनवरी को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यूक्रेन इंटरनैशनल एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गयी थी।

 

इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों को निशाना बना कर किये गए बैलेस्टिक मिसाइल के हमले में यह विमान गिरा था। मरने वालों में कनाडा के 57, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 17, अफगानिस्तान और ब्रिटेन के चार नागरिक शामिल हैं। मारे गए लोगों में ईरान के नागरिक भी हैं। कनाडा के विदेश मंत्री फ्रैंकोइस फिलिप शैंपेन ने लंदन में कहा कि हम यहां पीड़ितों के लिए जवाबदेही, पारदर्शिता और न्याय के लिए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान ने हादसे की जिम्मेदारी ली है, लेकिन जांच से ही इस बात का खुलासा होगा कि विमान हादसे के कारण क्या हैं और कौन जिम्मेदार है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने विमान हादसे के मामले की समग्र, पारदर्शी एवं स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की बात कही है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News