खुफिया विभाग की पश्चिमी देशों को चेतावनी-परमाणु परियोजना फिर शुरू कर सकता है ईरान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 11:29 AM (IST)

तेहरानः ईरान के खुफिया मामलों के मंत्री ने पश्चिमी देशों को चेताया कि अगर देश पर लागू किए गए कठोर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध जारी रहते हैं तो तेहरान अपनी परमाणु परियोजना पर आगे बढ़ सकता है। सरकारी टीवी चैनल ने मंगलवार को यह खबर दी। मंत्री मोहम्मद अल्वी का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि विरले मौके पर ही सरकारी अधिकारी ने यह कहा है ईरान अपनी परमाणु परियोजना को फिर से शुरू कर सकता है।

 

तेहरान हमेशा से कहता रहा है कि उसकी परियोजना शांतिपूर्ण है। देश के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने 1990 के दशक में जारी फतवे में कहा था कि परमाणु हथियार प्रतिबंधित हैं। अल्वी ने कहा, ‘‘हमारी परमाणु परियोजना शांतिपूर्ण है और सुप्रीम नेता का फतवा परमाणु हथियारों को प्रतिबंधित करता है। लेकिन अगर ईरान को उस दिशा में धकेला गया तो वह ईरान की नहीं बल्कि उनकी गलती होगी।'' हालांकि, अल्वी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में ईरान की योजना परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में बढ़ने की नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News