UN ने ईरान सहित छह देशों से साधारण सभा में वोट का अधिकार छीना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 03:33 PM (IST)

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने ईरान सहित छह देशों को साधारण सभा में वोट करने का अधिकार से वंचित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने बताया कि   बकाया फीस न चुकाने के कारण  इस सूची में ईरान के साथ नाइजर, द सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, कांगो, ब्रेजाविले, सूडान और जिंबाबे को रखा गया हैं।

 

इसके अलावा तीन देश ऐसे हैं जिनका बकाया भुगतान न होने के बाद भी वे  वोटिंग दे सकेंगे ।  ये देश कोमरोस, साओ टोम, सोमालिया हैं, जो भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। इस संबंध में महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने साधारण सभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि यूएन चार्टर के अनुसार कोई देश लगातार दो साल तक संयुक्त राष्ट्र की बकाया फीस का भुगतान नहीं करता है तो उसको वोटिंग के अधिकार से वंचित किया जाता है।

 

ईरान पर एक करोड़ बीस लाख डालर फीस बकाया है। ईरान ने इस फीस का भुगतान न किए जाने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया है। उसने कहा है कि अमेरिका की पाबंदी के कारण ऐसा हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News