ईरान ने अमेरिका द्वारा सीरिया में अपने विमानों को परेशान किए जाने को बताया ‘गैरकानूनी'

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 01:42 AM (IST)

तेहरानः ईरान के अधिकारियों ने अमेरिकी लड़ाकू विमानों द्वारा अपने एक यात्री विमान को सीरिया के हवाई क्षेत्र में परेशान किए जाने को ‘‘गैर-कानूनी'' बताते हुए उसकी आलोचना की और इस घटना को लेकर वाशिंगटन को धमकी भी दी। ईरान ने पहले कहा था कि बृस्पतिवार को तेहरान से बेरुत जा रहे उसके एक विमान को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने परेशान किया था, हालांकि विमान बाद में लेबनान में सुरक्षित उतर गया। 

अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि अमेरिका का एक लड़ाकू विमान ईरानी यात्री विमान के रास्ते में आया था, लेकिन वहि सुरक्षित दूरी बनाते हुए वहां से निकल गया। ईरान के सरकारी टीवी के अनुसार, दो अमेरिकी लड़ाकू विमान ईरानी एयरबस ए310 के 100 मीटर के दायरे में आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News