UNHCR ने दी अफगानिस्तान में मानवीय संकट की चेतावनी, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बढ़ते संघर्ष से मानवीय पीड़ा और लोगों के विस्थापन में लगातार वृद्धि को लेकर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने अफगानिस्तान में एक मानवीय संकट की चेतावनी दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान यूएनएचसीआर के प्रवक्ता बाबर बलूच ने कहा कि जनवरी 2021 के बाद से अनुमानित रूप से 270,000 अफगान देश के अंदर नए विस्थापित हुए हैं। मुख्य रूप से असुरक्षा और हिंसा के कारण, कुल उखाड़ी गई आबादी 35 लाख से अधिक हो गई है।

बलूच ने कहा कि चल रही लड़ाई के अलावा, विस्थापित नागरिकों ने यूएनएचसीआर और सहयोगियों को गैर-राज्य सशस्त्र समूहों द्वारा जबरन रिकवरी की घटनाओं और प्रमुख सड़कों पर तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) की उपस्थिति के बारे में बताया है। कई लोगों ने सामाजिक सेवाओं में रुकावट और बढ़ती असुरक्षा के कारण आय के नुकसान की सूचना दी है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, 2020 की तुलना में इस वर्ष की पहली तिमाही के दौरान नागरिक हताहतों की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लक्षित लोगों में महिलाओं और बच्चों का बढ़ता अनुपात शामिल है। जिन लोगों को अचानक भागना पड़ा है, उनकी जरूरतें काफी अनिवार्य हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News