स्पेन में यूक्रेन का दूतावास बना निशाना, लेटर बम से धमाके के बाद भी नहीं थम रहा खतरा, और लेटर हुए बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 12:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: स्पेन की पुलिस ने राजधानी मैड्रिड के बाहरी इलाके में स्थित वायुसेना के ठिकाने पर भेजे गए एक लैटर बम का बृहस्पतिवार तड़के पता लगाया। यह लैटर बम यूक्रेन के दूतावास में लैटर बम में हुए धमाके के एक दिन बाद मिला है जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया था। बुधवार को दूतावास में उस समय धमाका हुआ था जब एक कर्मचारी ने राजदूत के नाम से आए पत्र को खोला।

स्पेन के गृह एवं रक्षा मंत्रालयों के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से युक्त एक और पैकेट बुधवार शाम को उत्तरी स्पेन के जारगोजा शहर की सशस्त्र फैक्टरी में मिला था। इस कारखाने में ग्रेनेड लांचर का निर्माण किया जाता है जिनका निर्यात यूक्रेन को भी किया गया है। 

पुलिस ने इन विस्फोटकों में नियंत्रित धमाका कर उन्हें नष्ट कर दिया। जारागोजा और दूतावास में मिले दोनों लैटर बम पर भेजने वाले का एक ही ई-मेल पता दर्ज था। इस घटना के तुरंत बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के सभी दूतावासों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News