पेशावर की जामा मस्जिद पर आत्मघाती हमला, जुमे की नमाज पढ़ रहे 30 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 04:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ के दौरान एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट किया गया जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस वक्त हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने फौरन नहीं ली है।

‘डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, ‘लेडी रीडिंग' अस्पताल के मीडिया प्रबंधक आसिम खान ने बताया कि अब तक अस्पताल में 30 शव लाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। राजधानी शहर पेशावर के पुलिस अधिकारी एजाज़ अहसन ने बताया कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News