हांगकांग आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए पृथक-वास में रहने की अवधि घटाने का निर्णय

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 11:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: हांगकांग विदेश से आने वाले यात्रियों के होटलों में पृथक रहने की अवधि को एक सप्ताह से घटाकर तीन दिन करेगा। शहर के नेता जॉन ली ने यह जानकारी दी। चीन का दक्षिणी शहर हांगकांग दुनिया के उन कुछेक स्थानों में शामिल है, जहां कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए अब भी पृथक-वास में रहने की अनिवार्यता लागू है। 

शुक्रवार को नया नियम लागू हो जाएगा, जिसके तहत विदेश से आने पर एक सप्ताह के बजाय तीन दिन तक पृथक-वास में रहना होगा। ली ने कहा कि आने वाले यात्रियों को एक निर्धारित होटल में तीन दिन पृथक रहना होगा। इसके बाद चार दिन तक उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी और इस दौरान उनकी आवाजाही पर पाबंदी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News