दुनियाभर में कोरोना का कहर अपनी चरम सीमा पर, एक दिन में रिकॉर्ड 12 हजार मौतें

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 12:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में दुनियाभर में अब तक 6.44 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जबकि 14.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,44, 69,705 लोग संक्रमित हुए हैं और 14,92,029 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.39 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,73,368 मरीजों की मौत हुई है। दुनिया में पिछले 24 घंटे में 6.26 लाख नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 12,299 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 25 नवंबर को सबसे ज्यादा 12,267 लोगों की मौत हुई थी. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, इटली, ब्राजील, ब्रिटेन, पोलांड, रूस, भारत, जर्मनी में मौत के सबसे ज्यादा केस आए।

PunjabKesari


ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 64.36 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि 1,74,515 लोगों की मौत हो चुकी हैं। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 23.27 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 40,630 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 22.75 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 52,822 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,784 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 16.63 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 59,796 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में करीब 16.41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 57,045 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 14.40 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 39,156 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 13.34 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37,117 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 11.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,07,565 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में करीब 11.18 लाख लोग आ चुके हैं तथा 17,659 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 10.13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 18,208 लोगों की मौत हो गई है। 

PunjabKesari

ईरान में इस महामारी से अब तक 9.89 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,990 लोगों की मौत हो गई है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.63 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,966 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.96 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 21,709 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 7.78 लाख से अधिक हो गई है तथा 13,140 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 7.01 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,129 लोगों की मौत हुई है। बेल्जियम में कोरोना से 5.82 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,911 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.56 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 12,540 तक पहुंच गया है। चिली में कोरोना से करीब 5.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,438 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.49 लाख से ज्यादा हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 17,199 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 5.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,558 लोगों की मौत हुई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5.33 लाख हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 8,515 तक पहुंच गया है। 

PunjabKesari

रोमानिया में कोरोना वायरस से 4.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 11,665 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.69 लाख से ज्यादा हो गई है और 6,713 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 4.34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,436 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 4.07 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,205 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा ने कोरोना के मामले में सऊदी अरब को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3.93 लाख से ज्यादा हो गई जबकि अब तक 12,342 लोगों की मौत हुई है। मोरक्को में इस महामारी से अब तक 3.64 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 5,985 लोगों की जान जा चुकी है।सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से करीब 3.58 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 5,919 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इजरायल में इस महामारी से अब तक 3.39 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,883 लोगों की जान जा चुकी है। स्विटजरलैंड में इस महामारी से अब तक 3.35 लाख ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 5,045 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,562, बोलीविया में 8,972, मिस्र में 6,694, चीन में 4,744, ग्वाटेमाला में 4,191, पनामा में 3,114 और होंडुरास में 2,930 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News