चीन में इंक गर्ल का समर्थन करने वाले शख्स को आजीवन कारावास

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 12:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर पर वर्ष 2018 में स्याही फेंककर इंक गर्ल के नाम से सुर्खियों में आई लड़की का समर्थन करने वाले एक कार्यकर्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

हुनान प्रांत के झूझाउ शहर में पुलिस ने झगड़ा और परेशानी बढ़ाने के आरोप में ओउ बिओफेंग नामक शख्स को तीन दिसंबर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि डांग याओक्विोंग ने कम्युनिस्ट पार्टी पर विचारों पर नियंत्रण करने का आरोप लगाते हुए लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में शी जिनपिंग के एक पोस्टर पर स्याही छिड़क दी थी। इसी के बाद से वह इंक गर्ल के नाम से सुर्खियों में आ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News