कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन में महज पांच दिन में बनाया 1500 कमरों का अस्पताल

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 06:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन ने बीजिंग के दक्षिण में एक शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कोविड-19 मरीजों के वास्ते 1,500 कमरों वाले एक अस्पताल का निर्माण कार्य शनिवार को पांच दिनों में पूरा कर लिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, यह अस्पताल हेबई प्रांत के नांगोंग में बनाया गया है। 

इस महीने नांगोंग और हेबई प्रांत की राजधानी शिजियाझुआंग में संक्रमण के कई मामले सामने आये थे। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अस्पताल का तेजी से निर्माण संबंधी इसी तरह का एक कार्यक्रम पिछले साल उस समय शुरू किया था जब यह महामारी फैली थी और वुहान में एक अलग अस्पताल बनाया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने देश में कोरोना वायरस के 130 नये मामलों की पुष्टि की है जिनमें से पिछले 24 घंटे में हेबई में 90 मामले सामने आये है। शिन्हुआ की खबर के अनुसार, नांगोंग और शिजियाझुआंग में 645 मरीजों का इलाज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News