आखिर क्यों 21 साल बाद तालिबान ने जमीन से खोदकर निकाली अपने संस्थापक मुल्ला उमर की कार? अमेरिका से जुड़ी है बड़ी वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 12:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार ने अपने संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के कार को जमीन से खोद निकाली है। उमर ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं के हटने के बाद देश के दक्षिणी हिस्से में छिपने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया था। ब्रितानी दैनिक समाचार पत्र द गाडिर्यन के अनुसार, संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार को काबुल के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे जाने का प्रस्ताव दिया है। 

तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार में गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने एक ट्वीट में कहा,‘‘इस कार में सवार होकर एक ऐसे शख्स ने सफर तय किया है जो इतिहास की सबसे अछ्वुत घटनाओं के हिस्सा रहे हैं।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘उन्हें अल्लाह पर भरोसा था। उन्होंने दर्जनों हमलावर देशों के खिलाफ संघर्ष किया और जीत हासिल की। उनकी कार को देश के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जाना चाहिए।‘‘ उल्लेखनीय है कि खुदाई से जुड़ी तस्वीरों को तालिबान से जुड़े एक कार्यकर्ता ने ट्विटर पर साझा किया। तस्वीरों में कार को प्लास्टिक की शीट से ढका हुआ देखा जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News