अफगान मिलिशिया के सदस्य ने गोलीबारी कर मार डाले 9 साथी

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 03:29 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में मिलिशिया के एक सदस्य ने शनिवार तड़के अपने साथियों पर गोलीबारी की, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। देश के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

 

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि हमले में 24 से अधिक लोगों की मौत हुई। तालिबान ने जांच चौकी पर हुए इस हमले को समन्वित आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है।

 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने बताया कि जांचकर्ता काराबाग जिले के गजनी प्रांत में हुए हमले की जांच कर रहे हैं। हमलावरों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। अफगान मिलिशिया दूरदराज के क्षेत्रों में सक्रिय हैं और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा बल की कमान के तहत काम करते हैं। इन बलों पर तालिबान अकसर हमला करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News