पाकिस्तान में आसमान छू रही महंगाई, पेट्रोल और डीजल के दाम में हुआ भारी इजाफा

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 06:32 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पी.बी.एस.) द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार देश में मुद्रास्फीति में 12.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जिससे टमाटर, आलू, घी के दाम आसमान छू रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टमाटर, आलू, घी, मटन, पैट्रोल, डीजल और तरलीकृत पैट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) सिलैंडर सहित 24 वस्तुएं अधिक महंगी हो गई हैं। एल.पी.जी. के घरेलू सिलैंडर की कीमत में 43.96 रुपए प्रति किलो की बढ़ौतरी हुई, जबकि मटन की कीमतों में 4.58 रुपए प्रति किलो की बढ़ौतरी हुई। 

खाना पकाने के तेल की कीमत 14 रुपए की वृद्धि के बाद 110 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। घी की कीमत में 15 रुपए, वाशिंग पाउडर की कीमत में 10 रुपए, जबकि 100 ग्राम बॉडी लोशन की कीमत में 20 रुपए की बढ़ौतरी की गई है। वहीं पैट्रोल की कीमत में 10.49 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल में 12.44 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमत में 10.95 रुपए प्रति लीटर, जबकि हल्के डीजल की कीमत में 8.84 रुपए प्रति लीटर की बढ़ौतरी की गई है। इससे पहले 1 अक्तूबर को पाकिस्तान सरकार ने पैट्रोल की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News