ब्रिटेन में ‘महंगाई'' करीब 30 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 09:39 PM (IST)

लंदनः ऊर्जा, परिवहन और घरों की लागत बढ़ने से ब्रिटेन में मुद्रास्फीति करीब 30 साल में सबसे अधिक तेजी से बढ़ी है। महंगाई की वजह से ब्रिटेन के परिवारों का बजट बिगड़ गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी में बढ़कर 5.5 प्रतिशत पर पहुंच गया। दिसंबर में यह 5.4 प्रतिशत पर था। 

ताजा आंकड़ा मार्च, 1992 के बाद सबसे ऊंचा है। उस समय ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। वहीं अमेरिका में पिछले महीने महंगाई दर पिछले करीब चार दशक के ऊंचे स्तर 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 देशों में मुद्रास्फीति की दर रिकॉर्ड 5.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News