सीविट कैट्स के मल से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी !

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 12:58 PM (IST)

इंडोनेशिया: अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं और जहां भी जाते हैं वहां की खास कॉफी ट्राय करते ही है तो आपको यह भी मालूम हो कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन सी है। 'सीविट कॉफी 'दुनिया की सबसे महंगी कॉफी में शुमार है लेकिन आपको इसके बनने की प्रक्रिया जानकर हैरानी होगी। इसे 'कोपी लुवॉक' भी कहते हैं।

ये कॉफी उन बींन्‍स से बनती है जो कि सीविट कैट्स पचा नहीं पाती है। ये बीज उसके मल से चुन लिए जाते हैं। इसके बाद उसे धोकर भूना जाता है। इस कॉफी के एक कप की कीमत 11 हजार रुपए होती है। भारत सहित इंडोनेशिया और वियतनाम के कुछ हिस्‍सों में यह कॉफी उपलब्‍ध है। इस दुर्लभ कॉफी की कीमत लोग खुशी-खुशी चुकाते हैं। इसे आमतौर पर जापान और यूएस में बेचा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News