Russia Ukraine War: बड़ी संख्या में भारतीय छात्र कीव स्थित दूतावास के बाहर पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 09:55 PM (IST)

नई दिल्लीः यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाकर रूस की ओर से सैन्य अभियान शुरू किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में भारतीय छात्र कीव में भारतीय दूतावास के बाहर जमा हो गये हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। छात्रों ने भारतीय दूतावास से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दूतावास ने आस-पास के छात्रों के लिए सुरक्षित परिसर की व्यवस्था की और उन्हें वहां ले जाया गया। 

उन्होंने कहा कि कीव में जमीनी स्थिति को देखते हुए इस प्रक्रिया में कुछ समय लग गया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘वर्तमान में कोई भी भारतीय नागरिक दूतावास के बाहर नहीं फंसा है। जैसे ही नए छात्र आ रहे हैं, उन्हें सुरक्षित परिसर में ले जाया जा रहा है।'' 

दूतावास ने कहा कि लगभग 200 भारतीय छात्रों को आश्रय प्रदान किया गया है। यूक्रेन में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने बाद में भारतीय छात्रों से बातचीत की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी के लिए यह एक बहुत ही चिंताजनक दिन रहा है..हमने सुना कि आपकी उड़ान रद्द हो गई है । आप सभी यहां हैं। और जैसा कि आप जानते हैं कि मार्शल लॉ लगाया गया है और बहुत से लोग एक साथ नहीं हो सकते हैं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने अधिकारियों को (आपकी) संख्या देखने के लिए आपको बाहर रखने का निर्णय किया ।'' सूत्रों ने बताया कि बातचीत के बाद उनके आवास के लिए जगह बनाई गई। सूत्रों ने कहा कि भारतीय दूतावास यूक्रेन में छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सहायता कर रहा है और वर्तमान में, 20,000 भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर छात्र हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News