OBOR सम्मेलन  में भारत का शामिल न होना घरेलू राजनीतिक तमाशा: चीन

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 05:06 PM (IST)

बीजिंग : चीन के ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ में शामिल होने से भारत के इंकार को चीन के सरकारी मीडिया ने ‘घरेलू राजनीतिक तमाशे का हिस्सा’ करार दिया और साथ ही कहा कि इसका मकसद बीजिंग का ‘‘विशेष ध्यान खींचने’’ के लिए दबाव बनाना है । ग्लोबल टाइम्स ने अपने आज के संपादकीय में लिखा है, ‘‘भारत उम्मीद करता है कि वह अधिक सक्रियता से द्विपक्षीय संबंधों को आकार दे सकता है और साथ ही उम्मीद  करता है कि चीन भारत के हितों पर विशेष ध्यान दे। लेकिन देश इस प्रकार से संवाद कायम नहीं करते हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘बी एंड आर पर भारत की आपत्ति आंशिक रूप से घरेलू राजनीति का तमाशा है, जिसका मकसद चीन पर दबाव बनाना है। लेकिन बीएंडआर में भारत की गैर मौजूदगी से बीजिंग में इस फोरम पर असर नहीं पड़ा है और इस पहल से विश्व जो तरक्की करेगा, उसमें तो इसका और भी कम असर पड़ेगा।’’भारत 50 अरब डालर की चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा योजना पर अपनी संप्रभुत्ता की चिंताओं को लेकर बीआरएफ में शामिल नहीं हुआ है। आर्थिक गलियारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है।

दैनिक ने लिखा है कि यदि भारत खुद को एक बड़ी ताकत के रूप में देखता है तो उसे चीन के साथ बहुत सी असहमतियों काअभ्यस्त होना चाहिए और साथ ही चीन के साथ इन असहमतियों से निपटने का प्रयास करना होगा। संपादकीय में लिखा गया है, ‘‘ यह लगभग असंभव है कि दो बड़े देश सभी चीजों पर समझौते पर पहुंच जाएं । इस बात को चीन और अमेरिका के बीच कई मतभेदों से साबित किया जा सकता है। लेकिन चीन और अमेरिका ने सुचारू द्विपक्षीय संबंध बनाए रखे हैं जिनसे भारत सीख सकता है।’’

इसमें साथ ही कहा गया है कि दोनों देशों को उन लोगों के बारे में भी सतर्क रहना चाहिए जो विध्वंसक ताकत रखते हैं। भारत की गैर मौजूदगी के बावजूद बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैठक के संपन्न होने और इसके ‘‘फलदायक’’ रहने को रेखांकित करते हुए संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया समेत इतने बड़े प्रतिनिधिमंडल ने इसमें भाग लिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ढांचागत निर्माण पहल के प्रति बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई है ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News