चीन के शौचालयों में अब लगाए जाएंगे कैमरे!

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 11:18 AM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में टॉयलेट पेपर की चोरी रोकने के लिए शौचालयों में चेहरे की पहचान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। 


मीडिया खबर मुताबिक, राजधानी बीजिंग के सबसे व्यस्त पर्यटन स्थलों में से एक ‘टेंपल आफ हेवन’ और क्लेपटोमानिया में शौचालयों में टीशू पेपर चाहने वाले को दीवार पर लगी हाई डेफीनेशन कैमरे वाली मशीन के आगे खड़े होना पड़ता है। उपकरण का सॉफ्टवेयर हाल में सामने आए चेहरों को याद रखता है और यदि एक ही व्यक्ति कुछ निश्चित अवधि में दिखता है तो वह स्वचालित रोलर सक्रिय करने से इंकार कर देता है। गत कुछ वर्षों से कई निवासी सार्वजनिक शौचालयों से पेपर रिम घर पर इस्तेमाल के लिए ले जाते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News