नीदरलैंड में तूफान का अलर्ट जारी, 139 Km\hrs की रफ्तार से चलेंगी हवाएं...170 उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 08:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नीदरलैंड की ध्वजवाहिका वायुसेवा केएलएम ने तूफान के मद्देनजर शुक्रवार की करीब 170 उड़ानों को रद्द कर दिया है। केएलएम ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘गुरुवार 17 फरवरी और शुक्रवार 18 फरवरी को एम्सटडर्म में तूफानी मौसम के कारण एम्स्टडर्म हवाई अड्डे से शिफोल के लिए हमारी उड़ानें बाधित हो सकती हैं।

 

 

कंपनी ने बयान में कहा कि 167 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नीदरलैंड की मौसम सेवा ने गुरूवार को देश में यूनिस तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम सेवा के अनुसार तूफान के शुक्रवार को देश में टकराने की आशंका है। उन्होंने कहा तूफान के कारण देश के कुछ हिस्सों में 139 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News