चीन में वायरस से 2 लोगों की मौत, ‘सैंकड़ों' प्रभावित होने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 12:57 PM (IST)

बीजिंग/लंदन: चीन में अज्ञात वायरस से आधिकारिक तौर पर सैंकड़ों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। इस वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) से मिलता जुलता है। चीन के अधिकारियों ने बताया था कि इस वायरस से देश में 41 लोग प्रभावित हैं।

 

वुहान में एक सीफूड बाजार इस वायरस का केंद्र है। लंदन के इम्पेरियल कॉलेज के वैज्ञानिकों ने एमआरसी सेंटर फॉर ग्लोबल इंफेक्शियस डिसीज एनालिसिस के साथ मिलकर शुक्रवार को एक अनुसंधान पत्र प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया है कि इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या सैंकड़ों तक हो सकती है। केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्होंने अनुमान लगाया है कि वुहान में 12 जनवरी तक वायरस से प्रभावित ‘ लोगों की संख्या 1,723' तक हो सकती है।

 

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि चीन के अलावा दो मामले थाईलैंड में और एक मामला जापान में सामने आया है। इस शोध में शामिल प्रोफेसर नील फर्गुसन ने बीबीसी को बताया कि वुहान से तीन मामले विदेशों में रिपोर्ट किए गए हैं जिसका मतलब है कि रिपोर्ट किए गए आंकड़ें की तुलना में और अधिक मामले हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News