दुनिया में अब तक 2.30 करोड़ संक्रमित, हांगकांग में 1 सितंबर से होगा फ्री कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 05:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 30 लाख 42 हजार 852 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 56 लाख 47 हजार 244 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 1 हजार 186 की मौत हो चुकी है।   हांगकांग में 1 सितंबर से सभी नागरिकों का फ्री में कोरोना टेस्ट किया जाएगा। लोग अपनी इच्छा से टेस्ट करा सकेंगे। यह दो हफ्ते तक चलेगा। हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा कि चीन से समर्थन के चलते यह टेस्टिंग संभव हुआ। उधर,  चीन की राजधानी बीजिंग में 13 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने इसे देखते हुए यहां मास्क अनिवार्य तौर पर लगाने की पाबंदी हटा ली है। हालांकि, ज्यादातर लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि मास्क लगाने के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

4 लैटिन अमेरिकी देशों में संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख के पार
4 लैटिन अमेरिकी देशों (मैक्सिको, ब्राजील, पेरू और अर्जेंटीना) में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया है। इन चार देशों में 35 लाख संक्रमण के मामलों के साथ ब्राजील पहले नंबर पर है। 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ मैक्सिको दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही पेरू और अर्जेंटीना में भी नए मामले बढ़े हैं। बीते हफ्ते इन देशों में हर दिन करीब 3 हजार लोगों की जान गई है।रूस: बड़े पैमाने पर वैक्सीन का ट्रायल करेगा।

 

रूस ने कोरोना वैक्सीन की मास टेस्टिंग की तैयारियां की शुरू
 रूस ने अपने कोरोना वैक्सीन की मास टेस्टिंग की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत 40 हजार से ज्यादा लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। ट्रायल की यह प्रोसेस अगले हफ्ते से शुरू होगी। इसमें विदेशी रिसर्च एजेंसियों को शामिल किया जाएगा। रूस ने ट्रायल के लिए अपने वैक्सीन के 2 हजार डोज मैक्सिको भेजने का फैसला किया है।

PunjabKesari

इसराईल में संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के करीब
इसराईल में बीते 24 घंटे में 1630 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 99 हजार 599 हो गया है। अब तक यहां 795 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू महामारी पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए। इसमें देश में फिलहाल दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया जाएगा। हालांकि, लोगों से अपील की जाएगी कि वे सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

 
मैक्सिको में एक दिन में 6775 नए मामले
मैक्सिको में बीते 24 घंटे में 6775 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 43 हजार 806 हो गया है। हालांकि सरकार ने कहा है कि संक्रमितों की संख्या जारी किए गए आंकड़ों से ज्यादा हो सकती है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां एक दिन में 625 नई मौतें होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 59 हजार 106 हो गया है। मौतों के मामले में मैक्सिको फिलहाल दुनिया में तीसरे नंबर है।

 PunjabKesari
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अमेरिका में कुल 5,607,993 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 174,924 हो गया है। अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया है जहां अबतक 655,,374 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में यह आंकड़ा बढ़कर 593,286 हो गया है वहीं न्यूयॉकर् में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 428,512 पहुंच गई है। कोरोना के संक्रमितों और उससे हुई मौतों के मामलों में अमेरिका दुनिया भर में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।  


ब्राजील में कोरोना के 30,355 नए मामले
ब्राजील में शुक्रवार को कोविड-19 के 30,355 से अधिक मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,532,330 हो गई है। वहीं इस दौरान 1,054 लोगों की मौत हुई जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 113,358 हो गई है।कोरोना से प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है। 

 

अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़ी
 ब्यूनस एयर्स, 22 अगस्त (स्पूतनिक) अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 8159 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 329,043 हो गई है। अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 214 लोगों की मौतें हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 6730 हो गई है। अर्जेंटीना में कोरोना से अबतक दो लाख 24 हजार स्वस्थ हो चुके हैं।  

PunjabKesari

पाकिस्तान में  हालात खराब
पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 586 नए मामले सामने आए जिसके बाद शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,92,174 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 6,231 पर पहुंच गई। सिंध में अब तक संक्रमण के 1,27,691 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा पंजाब में 96,057, खैबर पख्तूनख्वा में 35,602, इस्लामाबाद में 15,472, बलूचिस्तान में 12,473, गिलगित बल्तिस्तान में 2,638 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,241 मामले सामने आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के 2,75,317 मरीज ठीक हो चुके हैं और 731 मरीजों की हालत नाजुक है।  

 

सिंगापुर में  50 नए मामले   
 सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,266 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में से पांच मामले विदेशों से आये लोगों से जुड़े है और सिंगापुर पहुंचते ही उन्हें घरों में ही पृथक-वास में रहने के नोटिस दे दिये गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News