हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता व कानून प्रोफेसर को 10 महीने की सजा

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 06:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः हांगकांग की एक अदालत ने मंगलवार को लोकतंत्र कार्यकर्ता बेनी ताई, जो एक पूर्व कानून प्रोफेसर भी हैं, को 2016 विधान परिषद (लेगको) चुनावों के लिए एक रणनीतिक मतदान योजना के अवैध प्रचार के आरोप में 10 महीने के लिए जेल में डाल दिया। 

 

रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, ताई को चुनाव खर्च में 253,000 हांगकांग डॉलर खर्च करने के लिए छह अखबारों के विज्ञापनों को योजना को बढ़ावा देने के लिए दोषी ठहराने के बाद अदालत ने 10 महीने की सजा सुनाई थी। विज्ञापनों का उद्देश्य लेगको में लोकतंत्र समर्थक पार्टियों के लिए बहुमत हासिल करना था।

 

जिला न्यायालय के न्यायाधीश एंथनी क्वोक ने कहा कि ताई की याचिका के कारण उनकी सजा को पांच महीने कम कर दिया गया है। इसके अलावा, मामले में मुकदमा चलाने में देरी ने सजा को और कम करके दो महीने कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News