हांगकांग ने ‘फाइजर'' के टीकों के इस्तेमाल पर लगाई तत्काल रोक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 03:57 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग ने ‘फाइजर' के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल पर बुधवार को रोक लगा दी। वितरक ‘फोसुन' ने टीके के एक बैच की बोतलों के ढक्कन खराब होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। हांगकांग सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन टीकों के इस्तेमाल को तत्काल रोक दिया गया है।


चीनी दवा कम्पनी ‘फोसुन फार्मा' और अमेरिकी दवा कम्पनी ‘फाइजर' के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी टीका बनाने वाली जर्मनी की कम्पनी ‘बायोएनटेक' मामले की जांच कर रही है। बयान के अनुसार, ‘बायोएनटेक' और ‘फोसुन फार्मा' को टीके के सुरक्षित ना होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।


हालांकि एहतियाती तौर पर इस टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। बयान के अनुसार, बैच संख्या-210202 की बोतलों के ढक्कन खराब मिले हैं और बैच संख्या-210104 की भी जांच की जाएगी। ‘फाइजर' के टीकों पर प्रतिबंध का मतलब है कि यहां के लोगों को फिलहाल चीन द्वारा विकसित ‘सिनोवैक' टीके लगवाने का ही विकल्प है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News