कोरोना पॉजिटिव यात्री मिलने के बाद हांगकांग एयरपोर्ट ने एयर इंडिया की उड़ानों पर लगाई रोक

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 11:52 PM (IST)

नई दिल्लीः इस सप्ताह एयर इंडिया की एक उड़ान में कुछ यात्रियों के हांगकांग पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हांगकांग की सरकार ने दिल्ली से एयर इंडिया की उड़ानों पर तीन दिसंबर तक रोक लगा दी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हांगकांग सरकार ने संक्रमित यात्रियों के पहुंचने को लेकर पांचवीं बार भारत से एअर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगाई है। 
PunjabKesari
भारत के यात्री यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही हांगकांग पहुंच सकते हैं। इस संबंध में वहां की सरकार ने जुलाई में नियम जारी किए थे। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कोविड-19 की जांच करानी होती है। इससे पहले एयरलाइंस की दिल्ली-हांगकांग उड़ान पर 18 अगस्त से 31 अगस्त, 20 सितंबर से तीन अक्टूबर, 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर और मुंबई -हांगकांग उड़ान पर 28 अक्टूबर से 10 नबंवर तक प्रतिबंध रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News