कार-साइकिल के खराब पुर्जों और घर के बेकार सामान से बना दिया हेलीकॉप्टर...हवा में उड़ा तो हैरान रह गए लोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 03:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्राजील के एक व्यक्ति ने घर में पड़ी बेकार चीजों और कार-साइकिल के खराब पुर्जों से हेलिकॉप्टर बना डाला। आसमान में इस हेलिकॉप्टर को उड़ता देख लोग भी हैरान रह गए। जेनेसिस गोम्स नाम के शख्स के टैलेंट की काफी चर्चा हो रही है और लोग उसकी तारीफ कर रहे है। जेनेसिस ने लोगों को इस हेलिकॉप्टर को उड़ाकर भी दिखाया। लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेनेसिस को लोगों ने बधाईयां देनी शुरु कर दी और उसके टैलेंट की सराहना की।

 

बताया जा रहा है कि जेनेसिस ने इस हेलिकॉप्टर में वोक्सवैगन बीटल के इंजन का शायद इस्तेमाल किया है। जेनेसिस ने इस हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए मोटर साइकिल, ट्रक, कार और साइकिल के पार्ट्स के साथ घर के खराब सामानों का भी इस्तेमाल किया  है। जेनेसिस को बचपन से हेलिकॉप्टर पर चढ़ना का काफी शौक था लेकिन कभी उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए जेनेसिस ने जुगाड़ से अपने लिए हेलीकॉप्टर ही बना लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News