दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता परिवार के घर पर छापा, जुमा का साथ देने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति जैकब जुमा को लेकर राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है। दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने आज जोहानिसबर्ग में एक कारोबारी गुप्ता के परिवार के घर पर छापेमारी की। गुप्ता परिवार पर आरोप है कि उसने राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले में केंद्रीय भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी एएनसी ने जुमा को इस्तीफा देने का आदेश दिया है। वह बुधवार को इस आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।  

पुलिस प्रवक्ता हांगवानी मुलौदजी ने जुमा शासन के दौरान राज्य प्रतिष्ठापनों में हुए कथित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हमने परिसर छोड़ दिया है। राज्य के प्रतिष्ठापनों पर कब्जा करने के संबंध में यह तलाशी ली जा रही है। अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के महासचिव एस मगाशूले ने कल कहा था कि राष्ट्रपति ने सैद्धांतिक रूप से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है। जुमा के खिलाफ लगे कई आरोपों में समृद्ध गुप्ता परिवार केंद्र में है। इस परिवार पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से कई आकर्षक सरकारी अनुबंधों को हासिल किया और यहां तक कि मंत्रिमंडलीय नियुक्तियों के चयन में भी उनका हस्तक्षेप था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News