गूगल की होगी चीन में वापसी !

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 11:37 AM (IST)

बीजिंगः चीन में वापसी के लिए इंटरनैट जाइंट गूगल के साथ बातचीत हो रही है। सेंसरशिप नियमों पर तीखी नोंकझोंक होने के कारण सात साल पहले गूगल चीन से बाहर हो गया था। चीन की संसद की स्थाई समिति के सदस्य लिउ बेंजिए ने कहा, 'विभिन्न चैनलों के जरिये गूगल से संपर्क किया जा रहा है। पिछले वर्ष हमारे देश के महत्वपूर्ण विभागों के नेताओं ने गूगल के साथ संपर्क किया था।' लिउ चीन के जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस एंड पब्लिकेशन के प्रमुख रह चुके हैं।

वर्तमान में चीन में गूगल सर्च इंजन के साथ ही इसकी ईमेल सर्विस भी बंद है। केवल वी.पी.एन. (वर्चुअल प्राइवेट नैटवर्क) से ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना मार्निग पोस्ट ने रविवार को लिउ का बयान प्रकाशित किया है। लिउ ने कहा है कि सर्च इंजन गूगल स्कालर बीजिंग की प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने कहा कि पहले गूगल बिजनेस का एक हिस्सा चीन वापस आएगा और इसके बाद धीरे-धीरे अन्य आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News