गूगल के सीईओ पिचाई ने स्त्री-पुरुष विवाद पर टाउनहॉल रद्द किया

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 04:40 AM (IST)

पालो अल्टो: गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुदंर पिचाई ने कंपनी में महिला पुरुष के बीच भेदभाव के मुद्दे पर बुलाई गई आंतरिक टाउनहॉल बैठक को रद्द कर दिया है। कर्मचारी के प्रबंधन के सवाल कंपनी की आंतरिक मैसेजिंग सेवा से आनलाइन लीक हो गए।

पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि गूगल के कई कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्हें आशंका है कि टाउनहॉल में बोलने पर उन्हें बाहर किया जा सकता है। टाउनहॉल शुरू होने से एक घंटे पहले भेजे ईमेल में पिचाई ने कहा कि कंपनी कई और मंच बनाने का प्रयास करेगी जहां कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News