ग्लोबल इंटरनेट डाउन: दुनियाभर की कई वेबसाइट डाउन, यूके सरकार की भी साइट पड़ी ठप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 06:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया भर में बड़े पैमाने पर इंटरनेट ठप होने से हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन समेत बड़ी अंतरराष्ट्रीय न्यूज वेबसाइट और पोर्टल इस कारण डाउन हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक प्राइवेट सीडीएन में समस्या आने के कारण इंटरनेट में तकनीकी खामी सामने आई है। इस बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है। 

खबरों के मुताबिक, तमाम पापुलर वेबसाइट रेडिट, स्पॉटिफाई, पेपल, शॉपिफाई आदि भी ठप हो गई हैं। गार्डियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी और फाइनेंशियल टाइम्स जैसी साइटों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि लोकप्रिय सीडीएन प्रोवाइडर फास्टली में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News