जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई गुहार, उइगरों संबंधी रिपोर्ट की जाए प्रकाशित

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 06:25 PM (IST)

 जिनेवा: जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बेरबॉक ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय को बृहस्पतिवार को उस रिपोर्ट को जारी करने की मांग की जो उसने चीन में अल्पसंख्यक उइगुर मुसलमानों के हालात पर संकलित की है। बेरबॉक ने अपने वीडियो संदेश में 47 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कहा कि वैश्विक निकाय को और पारदर्शी होने की आवश्यकता है।

 

उन्होंने कहा,‘‘ हम उच्चायुक्त (मानवाधिकार) को मुस्लिम उइगुर समुदाय के लोगों को हिरासत में रखे जाने संबंधी आपकी रिपोर्ट को प्रकाशित करने की मांग करते हैं और हम चीन से निर्बाध पहुंच को मंजूरी देने की मांग करते हैं।'' जिनेवा में मौजूद राजनयिकों ने कहा कि चीन के पश्चिम शिनजियांग प्रांत के हालात पर रिपोर्ट तैयार है,या फिर तैयार होने की कगार पर है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख एम बैचेलेट के कार्यालय ने रिपोर्ट के जारी होने में देरी की बात स्वीकार की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News