कोरोना वायरस के टीके पर पहला क्लीनिकल परीक्षण शुरू करेगा जर्मनी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 05:18 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी ने नोवेल कोरोना वायरस के इलाज के लिए टीके के विकास के लिहाज से अपने पहले क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी दे दी है। जर्मनी की नियामक संस्था ने जर्मन कंपनी बायोनटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर द्वारा विकसित एक आरएनए वैक्सीन के मनुष्यों पर परीक्षण के लिए हरी झंडी दे दी है।

नियामक इकाई ने एक बयान में कहा, ‘‘पॉल-एहरलिक-इंस्टीट्यूट ने जर्मनी में कोविड-19 के खिलाफ टीके के पहले क्लीनिकल परीक्षण की स्वीकृति दे दी है।’’ उसने बताया कि संभावित जोखिम का सावधानी से आकलन करने के बाद मंजूरी दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News