जर्मनी ने जनवरी के अंत तक बढ़ाया लॉकडाउन, लगाए सख्त प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 05:43 AM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और सभी 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन पर चर्चा के लिए बैठक की। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देश में लागू सख्त लॉकडाउन को तीन हफ्ते और बढ़ाकर 31 जनवरी तक किया जा रहा है।
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “दो राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्य लॉकडाउन को जनवरी के अंत तक बढ़ाने पर सहमत हैं।” वहीं आरएनडी का कहना है कि राज्यों के बीच डेकेयर और स्कूलों को बंद रखे जाने के लिए प्रस्ताव पर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है। 
PunjabKesari
चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को क्षेत्रीय गवर्नरों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हम 31 जनवरी तक लॉकडाउन काे बढ़ा रहे है।” एंजेला मर्केल ने कहा कि इस दौरान पांच में से दो घरों के दो से अधिक लोगों को मिलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की दर उच्च है। उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधाओं पर दबाव है। तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप से उभरने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News