जनरल रावत ने नेपाली प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 11:01 PM (IST)

काठमांडो: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने वीरवार को नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बातचीत की। वह तीन दिन के नेपाल दौरे पर थे। 

दिल्ली रवाना होने से पहले जनरल रावत ने विद्या देवी और देउबा से मुलाकात की। वह सोमवार को काठमांडो पहुंचे थे और मंगलवार को उन्होंने अपने नेपाली समकक्ष राजेंद्र छेत्री से मुलाकात की थी। वह मंगलवार को नेपाली सेना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। 

जनरल रावत ने पोखरा का भी दौरा किया जहां उन्होंने नेपाली सेना के पश्चिमी कमान मुख्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और काठमांडो में नेपाली सेना युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। नेपाली अधिकारियों ने बताया कि नेपाल का दौरा पूरा करने से पहले रावत ने राष्ट्रपति से उनके कार्यालय शीतल निवास में मुलाकात की। रावत ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के बारे में बातचीत की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News