भगोड़ा मेहुल चोकसी डॉमिनिका में गिरफ्तार, एंटीगुआ पुलिस को सौंपने की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 05:57 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः एंटीगुआ और बारबुडा से हाल में फरार हुए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ इंटरपोल ने ‘यलो नोटिस' जारी किया था। स्थानीय मीडिया की खबरों में बुधवार को इस बारे में बताया गया। 
PunjabKesari
एंटीगुआ और बारबुडा द्वारा इंटरपोल का ‘यलो नोटिस' जारी किये जाने के बाद डोमिनिका में पुलिस ने मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) चोकसी को पकड़ लिया। ‘एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक, चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेने के बाद 2018 से यहां रह रहा था। लापता लोगों की तलाश के लिए इंटरपोल यलो नोटिस जारी करता है। खबरों में बताया गया है कि उसे एंटीगुआ और बारबुडा की रॉयल पुलिस फोर्स को सौंपने की कवायद चल रही है। 
PunjabKesari
पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपए की कर्ज जालसाजी मामले में चोकसी वांछित है और उसे आखिरी बार रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा में अपनी कार में भोजन करने के लिए जाते हुए देखा गया था। चोकसी की कार मिलने के बाद उसके कर्मचारियों ने लापता होने की सूचना दी। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने पुष्टि की थी कि चोकसी रविवार से लापता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News