फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों कोविड-19 से संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 03:50 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए इसी हफ्ते से रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत की गई है।  इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  (42) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद मैक्रों ने  जांच कराई थी जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया  गया है।

 

संक्रमित पाए जाने के बाद मैक्रों 7 दिन के लिए आईसोलेट हो गए हैं । पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है। 
एक अधिकारी ने बताया कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे।  फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने अपने सभी आगामी दौरे रद्द कर दिए हैं। इसमें उनका लेबनान का दौरा भी शामिल है।  

 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक फ्रांस में इस जानलेवा महामारी की शुरुआत से अब तक 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं व अब तक 59,400  लोग   जान गंवा चुके हैं। फ्रांस में बुधवार को कोरोना वायरस के 17,615 मामले सामने आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News