फ्रांस ने शर्त सहित विदेशी पर्यटकों के लिए खोली सीमाएं, फिर गुलजार हुआ कारोबार

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:06 AM (IST)

पेरिसः फ्रांस ने अमेरिका, बिटेन के साथ साथ उन देशों के विदेशी पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हैं जिन्होंने यूरोपीय संघ की दवा एजेंसी द्वारा अनुमोदित कोरोना वायरस के टीके लगवाए हैं। बार्डर खुलने के साथ एक पर्यटक स्थल के रूप में फ्रांस का कारोबार  फिर से गुलजार हो गया है ।  फ़्रांस द्वारा केवल फाइजर, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन टीके को स्वीकृति दी गई है  जिसका अर्थ है कि चीन और अन्य देशों से पर्यटकों के आने की गति धीमी रह सकती है।

 

इस वर्ग में चीन और वे सब देश आते हैं जहां यूरोपीय दवा एजेंसी द्वारा अनुमोदित टीकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। यदि कोई गैर ईयू यात्री उपरोक्त चार टीकों में से किसी को भी लगवाए बिना फ्रांस आता है तो उसे यह साबित करना होगा कि उससे बहुत विवशता में फ्रांस आना पड़ रहा है। उसे फ्रांस पहुंचने के बाद पृथकवास में भी रहना होगा। बहरहाल, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों से टीका लगवा चुके पर्यटकों के संभावित आगमन का फ्रांसीसी पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने एक बड़ी खबर करार देते हुए स्वागत किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News