खाड़ी संकट सुलझाने में फ्रांस की पहल

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 05:37 PM (IST)

दोहाः फ्रांस ने मौजूदा खाड़ी संकट को सुलझाने में मध्यस्थ के तौर पर मदद करने की इच्छा जताई है। फ्रांसीसी विदेश मंत्री ज्यां यीव्स ली ड्रायन ने शनिवार को कतर के विदेश मंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी से मुलाकात के बाद यह बात कही।

कतर का सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्र के साथ विवाद चल रहा है। पश्चिमी देशों में इसके चलते क्षेत्र में ईरान का हस्तक्षेप बढ़ने का अंदेशा है। ड्रायन तनाव दूर करने का तौर-तरीका तलाशने के लिए कतर की यात्रा पर हैं। इसके बाद वह अन्य संबंधित देशों का भी दौरा करेंगे। वह अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की खाड़ी यात्रा के बाद कतर पहुंचे हैं।

संकट खत्म करने में टिलरसन को कोई विशेष सफलता नहीं मिली। फ्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा कि कतर का विभिन्न पड़ोसी देशों के साथ अचानक खराब हुए संबंध से पेरिस बहुत चिंतित है। फ्रांस सभी देशों से बातचीत कर रहा है, ताकि तनाव का शांतिपूर्ण हल निकाला जा सके। 4 दिन की खाड़ी यात्रा के दौरान ड्रायन कुवैत, सऊदी अरब और यूएई भी जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News