फ्रांस में नहीं थम रहा करोना का कहर, 24 घंटे के दौरान सामने आए 30,621 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 12:31 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के रिकॉर्ड 30,621 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 26,896 नए मामले सामने आए थे।

फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले 809,684 पहुंच गए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से 88 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 33,125 हो गई है। इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा, ‘निश्चित रूप से स्थिति और खराब होती जा रही है।' फ्रांस में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए आपातकाल को शनिवार को 30 दिन हो जाएंगे।

श्री कैस्टेक्स ने साप्ताहिक प्रेस सम्मेलन में संवाददताओं से कहा कि अगर संसद अनुमति देती है तो कोरोना वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों की दी गई अतिरिक्त शक्ति की अवधि को आगे बढ़ा दिया जाएगा। फ्रांस में महामारी को फैलने से रोकने के प्रयास के तहत पेरिस और अन्य आठ मुख्य शहरों में रात को नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News