काबुल में एक मस्जिद के समीप विस्फोट होने से चार की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद के समीप विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए। एक अस्पताल ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। शहर के राजनयिक क्षेत्र में इस विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ छा गया और इस दौरान कई मिनट तक गोलियों की आवाज सुनी गयी।

यहां इटालियन इमरजेंसी अस्पताल ने बताया कि उसके यहां 14 घायलों को लाया गया जिनमें चार ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि जुमे के नमाज के बाद मस्जिद से जा रहे नमाजियों को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया था।

गृहमंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नाफी टाकोर ने कहा कि मस्जिद के समीप मुख्य रोड पर यह विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह को लेकर जांच की जा रही है। टाकोर ने कहा कि पुलिस दल मौके पर हैं और जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News